तुमसा कोई प्यारा कोई मासूम नहीं है Tumsa Koi Pyara Koi Masoom Hai Lyrics in Hindi – Kumar Shanu, Alka Yagnik

तुमसा कोई प्यारा कोई मासूम नहीं है Tumsa Koi Pyara Koi Masoom Hai
Song Name : तुमसा कोई प्यारा कोई मासूम नहीं है Tumsa Koi Pyara Koi Masoom Hai
Album / Movie : Khuddar
Singer : Kumar Shanu, Alka Yagnik
Music Label : T-Series
Cast : Kumar Shanu, Alka Yagnik
Title: तुमसा कोई प्यारा कोई मासूम नहीं है Tumsa Koi Pyara Koi Masoom Hai
Singer: Kumar Shanu, Alka Yagnik
Music: Anu Malik
Lyrics: Rahat Indori

बरसात का मौसम,
यहाँ हम यहाँ तुम ,
सजनी को मिल गए साजन,
साजन साजन,


तुमसा कोई प्यारा कोई,
मासूम नहीं है,
क्या चीज हो तुम खुद तुम्हें,
मालूम नहीं है,

लाखो है मगर तुमसे यहाँ,
कौन हसीं है,
तुम जान हो मेरी तुम्हें ,
मालूम नहीं है,

लाखो है मगर तुमसे यहाँ,
कौन हसीं है,
तुम जान हो मेरी तुम्हें ,
मालूम नहीं है .,


तुमसा कोई प्यारा कोई,
मासूम नहीं है,
क्या चीज हो तुम खुद तुम्हें,
मालूम नहीं है,


सौ फूल खिले जब ये,
खिला रूप सुनहरा,
सौ चाँद बने जब ये,
बना चाँद सा चेहरा,


सौ फूल खिले जब ये,
खिला रूप सुनहरा,
सौ चाँद बने जब ये,
बना चाँद सा चेहरा,


इतना भी कोई प्यार की,
राहों में ना गूम हो,
बस होश है इतना कि,
मेरे साथ में तुम हो,


मेमेरे साथ में तुम हो,
मेरे साथ में तुम हो,


हुँ धड़कन है कहीं दिल है कहीं,
जान कहीं है,
तुम जान हो मेरी तुम्हें,
मालूम नहीं है,


ये चाँदनी इन आँखों का,
साया तो नहीं है,
क्या चीज हो खुद तुम्हें,
मालूम नहीं है,


तुमसा कोई प्यारा कोई,
मासूम नहीं है,
क्या चीज हो तुम खुद तुम्हें,
मालूम नहीं है,


ये होंठ ये पलकें,
ये निगाहें ये अदायें,
मिल जाए खुदा मुझको,
तो मैं ले लूँ बलाये .,


हो ये होंठ ये पलकें,
ये निगाहें ये अदायें,
मिल जाए खुदा मुझको,
तो मैं ले लूँ बलाये,


दुनिया का कोई ग़म भी मेरे पास ना होगा,
तुम साथ चलोगे तो ये एहसास ना होगा,
एहसास ना होगा, एहसास ना होगा,


आकाश है पैरों में हमारे कि ज़मीं हैं?,
तुम जान हो मेरी, तुम्हें मालूम नहीं है,
ऐसा कोई महबूब ज़माने में नहीं है,
क्या चीज़ हो तुम, ख़ुद तुम्हें मालूम नहीं है,


लाखो है मगर तुमसे यहाँ,
कौन हसीं है,
तुम जान हो मेरी तुम्हें ,
मालूम नहीं है,


तुमसा कोई प्यारा कोई,
मासूम नहीं है,
क्या चीज हो तुम खुद तुम्हें,
मालूम नहीं है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *