Mercy lyrics Badshah
[caption id="attachment_52389" align="alignnone" width="300"]
Song Title | Mercy |
Singer | Badshah |
Music Label | Sony Music India |
एक कोने में था बैठा
जब मुझे वो दिखी थी
वो सबसे अलग थी
वो सबसे हसीं
आँखें मेरी फिर उसकी आँखों से जा मिली
इक वारी, दो वारी, फिर निकली हंसी
इक हाथ हवा विच दूजे’च ग्लास
मेनू नि पता सी ग्लास’च की
बट हौली हौली लक्क नु घुमा के नचदी
लगे सो सेक्सी
ओह तक्दी मेनू
मैं तकदा ओहनू
माहौल में टेंशन बढ़ने लगी
ख़ुदा की कसम ना कभी मैं पी
हाँ फिर भी थोड़ी थोड़ी चढ़ने लगी
रुका ना गया मैं गया ओहदे कोल
I said I wanna talk
ओह कहन्दी मेनू बोल
मैं ओहदे नेड़े जाके ओहनू पुछेया
Baby do you freak like you dance
Cause you dance like a pro
Have MERCY on me
Have MERCY on me
जैसे हिलदी है वैसा मत हिला कर
लगे मुझे रहेगी रब से मिला कर
बॉडी तेरी होटर देन चिन्चिल्ला फर
तेरी माँ ने बड़ा किया तुझे क्या खिला कर
रुक जाये दिल व्हेन यू गेट डाउन लो
करलो रहम थोड़ा मेरी मानो
ऐसे मेरी जान ना मेरी जान लो
ऐसे मेरी जान ना मेरी जान लो
ढूंढा बट कोई ना निकली कमी
पैरों के निचे से निकली ज़मीं
बंद भी करो अब करना यूँ टीज़
हाथों को जोड़ के कहता हूँ प्लीज
Have MERCY on me
Have MERCY on me
(करलो रहम थोड़ा करलो रहम) x 8
करलो रहम थोड़ा करलो..