थोड़ी बारिश हो गयी तो
आसमाँ धूल गया
बादलों के बीच कोई
रास्ता खुल गया
रोने से कभी डरना तो नहीं
गुनगुना जो तेरा गीत है
ज़िंदगी की यही रीत है
हार के बाद ही जीत है
ज़िंदगी की यही रीत है
हार के बाद ही जीत है
थोड़ी आंसू हैं थोड़ी हंसी
आज ग़म है तो कल है ख़ुशी
ज़िंदगी की यही रीत है
हार के बाद ही जीत है
हार के बाद ही जीत है
ये हवा तो चल रही है
पर इसके पाओं हैं कहाँ
ये हवा तो चल रही है
पर इसके पाओं हैं कहाँ
मछलियाँ घर जा रही है
इनके गाव हैं कहाँ
ये जो पहेली बड़ी अलबेली
चलो मिलके सुलझाए हम
फ्रेंडशिप वो शिप है
जो डूबे कभी ना
चलो दोस्त बन जाए हम
हो संग तेरे खेले
जो छोडे ना अकेले
वही तो तेरा मीत है
ज़िंदगी की यही रीत है
हार के बाद ही जीत है
थोड़ी आंसू हैं थोड़ी हंसी
आज ग़म है तो कल है ख़ुशी
ज़िंदगी की यही रीत है
हार के बाद ही जीत है
हार के बाद ही जीत है